गोपालगंज: शहाबुद्दीन के विरोधी रहे गैंगस्टर राजकुमार शर्मा की दिनदहाड़े हत्या, जांच में जुटी पुलिस मीरगंज में गैंगवार की आशंका - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 11, 2020

गोपालगंज: शहाबुद्दीन के विरोधी रहे गैंगस्टर राजकुमार शर्मा की दिनदहाड़े हत्या, जांच में जुटी पुलिस मीरगंज में गैंगवार की आशंका


माना जाता है कि राजकुमार शर्मा सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के विरोधी गुट में काम करता था और हाल के दिनों में यह कुख्यात विशाल सिंह के सम्पर्क में था.

बांदा में कुआं तोड़ दबंग बना रहे रास्ता, ग्रामीणों ने की फरियाद                         संस्कार न्यूज़         
                    JANUARY 11, 2020, 

गोपालगंज. कुख्यात गैंगस्टर राजकुमार शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के हथुआ स्टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि हथुआ स्टेशन के ठीक सामने रेलवे का रैक प्वाइंट है और वह घटनास्थल पर किसी काम से पहुंचा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि राजकुमार शर्मा के ऊपर कुल गोपालगंज और सिवान में 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके ऊपर हत्या डकैती और लूट के कई संगीन आरोप हैं.

मीरगंज के एसआई धनंजय ओझा ने  भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सू चना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पर पहुंची और अब पूरे मामले की जांच कर रही है. माना जाता है कि राजकुमार शर्मा शहाबुद्दीन के विरोधी गुट में काम करता था और हाल के दिनों में यह कुख्यात विशाल सिंह के सम्पर्क में था.

बताया जा रहा है कि हत्या की वजह रेलवे रैक प्वाइंट पर रंगदारी वसूलने से जुड़ा भी हो सकता है.

दरअसल वह हाल के दिनों में गिट्टी के वयवसाय से भी जुड़ गया था. कहा जा रहा है कि शायद वह रेलवे के रैक प्वाइंट पर गिट्टी का कलेक्शन करने आया होगा. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने इनके ऊपर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गैंगस्टर राजकुमार शर्मा शहाबुद्दीन गुट का विरोधी माना जाता रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार अपराधी गोलीबारी करने के बाद आराम से सीवान की तरफ भाग गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. दरअसल जहां घटना घटी वहां कई मजदूर काम करते हैं. इसके साथ ही हथुआ स्टेशन पर भी लोगों की भीड़ रहती है. हालांकि घटना के बाद कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

गौरतलब है कि राजकुमार शर्मा सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुर रामपुर गांव का रहनेवाला था. उसके पिता का नाम विश्वनाथ शर्मा है. वह हाल के दिनों में गिट्टी के वयवसाय, जमीन की खरीद बिक्री से भी जुड़ा हुआ था और उनका अधिकतर व्यवसाय सीवान जिले में था.

No comments:

Post a Comment