कलेक्टर ने शासकीय विद्यालय बड़ौदी के छात्राओं के साथ किया भोजन
-
शिवपुरी | 26-जनवरी-2020
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में विशेष भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शासकीय विद्यालय बड़ौदी में आयोजित सामूहिक भोज में छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर सहभोज का आनंद लिया और बच्चों से उनके अध्ययन के बारे में चर्चा कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बच्चों को अच्छी तरह पढ़ाई करने की भी सलाह दी। सहभोज के कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, एसडीएम श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल. शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक सहित संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाए आदि ने भी सहभोज किया।
No comments:
Post a Comment