शोक व्‍यक्त  - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 18, 2020

शोक व्‍यक्त 

शोक व्‍यक्त 

अशोकनगर | 18-जनवरी-2020

0

    मुंगावली भ्रमण के दौरान श्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया सहित जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसौदिया एवं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचकर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने ग्राम पारकना के श्री नरेन्‍द्र कुमार शर्मा निन्‍दी के पुत्र अनुराग शर्मा के निधन होने पर, सरपंच श्री राजकुमार नरवरिया की माताजी के निधन होने पर, श्री अंसार डायर पूर्व पार्षद की माताजी के निधन पर, श्री रूपेश जैन पूर्व उपाध्‍यक्ष नगर पालिका के भाई के निधन पर, स्‍व. श्री तोरण सिंह गुर्जर, स्‍व. श्री रघुवीर सिंह कटारिया के विगत दिनों निधन होने पर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की विनती ईश्वर कामना की।

No comments:

Post a Comment