मप्र / राजगढ़ में भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस, सभा में कलेक्टर पर दिया था आपत्तिजनक बयान - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 23, 2020

मप्र / राजगढ़ में भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस, सभा में कलेक्टर पर दिया था आपत्तिजनक बयान


ब्यावरा में बुधवार को भाजपा की सभा में पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर पर आपत्तिजनक बयान दिया था।ब्यावरा में बुधवार को भाजपा की सभा में पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर पर आपत्तिजनक बयान दिया था।

  • बुधवार को राजगढ़ के ब्यावरा में हुई थी कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टर पर केस दर्ज कराने के लिए हुई थीसभा
  • मप्र आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आईसीपी केशरी ने बयान को महिलाओं काेनीचा दिखाने वाला बताया

संस्कार न्यूज़
Jan 24, 2020, 

राजगढ़. पूर्व मंत्री औरभाजपा नेता बद्रीलाल यादव के खिलाफकेस दर्ज किया गया है।एसडीएम ब्यावरा के आवेदन पर धारा 188, 294 के तहत एफआइआर की गई है। बुधवार को पूर्व मंत्री नेकलेक्टर निधि निवेदिता खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बादमप्र आईएएस एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया था। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी कलेक्टर को लेकर दिए गए बयान को शर्मनाक बताया था।इधर, पूर्व मंत्री यादव ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मेरे बात को अन्यथा न लें। फिर अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान पर खेद व्यक्त करता हूं। मेरे कहने काआशय गलत नहीं था।

वहीं, बयान से नाराजराजगढ़ जिलेके एक दर्जन से अधिकसंगठनों से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी गुरुवार कोकलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। इससे कलेक्टरेट और तहसील कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है।

गुरुवार को सुबह से राजगढ़ जिले के पटवारी संघ, आरआई संघ, नगरपालिका कर्मचारी संघ, जिले के सीएमओ, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार नायब, तहसीलदार जनपद सीईओ, पंचायत इंस्पेक्टर, रोजगार सहायक, पंचायत मंत्री आदि से जुड़े कर्मचारी संगठनहड़ताल पर चले गए।कर्मचारी संघ ने कलम बंद हड़ताल मेंकाली पट्टी बांधकर विरोध जताया। यहां की तहसीलों और कलेक्टरेट कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से बंद है।

आईएएस एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई

  • मप्र आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आईसीपी केशरी ने पत्र जारी कर कहा कि राजगढ़ में महिला अधिकारी के खिलाफ बयान कामकाजी महिलाओं को हतोत्साहित और उन्हें नीचा दिखाने वाला है।
  • स्वाति मीणा ने ट्वीट किया कि भाजपा नेता द्वारा उपयाेग किए गए शब्द महिलाओं के सम्मान के खिलाफ हैं। क्या यह वही धरती है जहां दुर्गा और लक्ष्मी की पूजा होती है।
  • पी. नरहरि ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे किसी भी अधिकारी और महिला के लिए उपयोग किए गए ऐसे बयानों का विरोध करते हैं।
  • रघुराज राजेंद्रन ने कहा कि पब्लिक मीटिंग में इस तरह की भाषा प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती।

No comments:

Post a Comment