राजस्थान पंचायत चुनाव का पहला चरण आज - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 16, 2020

राजस्थान पंचायत चुनाव का पहला चरण आज

                                         

पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग आज, सरपंच पद पर 17 हजार से ज्यादा आजमा रहे किस्मत


पहले चरण की 87 पंचायत में 93 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। (फाइल फोटो)


झुंझूनूं और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में प्रथम चरण के लिए मतदान होगा


सभी ग्राम पंचायतों पर 17 जनवरी को सुबह8 बजे से शाम5 बजे तक वोट डाले जाएंगे


Jan 17, 2020, 05:50 AM IST

जयपुर.राज्य की 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों में शुक्रवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। इस पहले चरण में सरपंच के लिए 17,242 व पंच के लिए 42 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20 हजार 684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 48 लाख 49 हजार 232 पुरुष और 44 लाख 71 हजार 405 महिलाएं व 47 अन्य मतदाता शामिल हैं। अपील भी कि बिना किसी डर व दबाव के मतदान करें।
सरपंच पद के लिए 17 हजार 242 उम्मीदवार
आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण में 2726 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 28 हजार 797 उम्मीदवारों ने 28 हजार 865 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद इनमें से 28 हजार 192 नामांकन वैद्य पाए गए। नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 10 हजार 914 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश के 31 जिलों में 36 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह प्रथम चरण में सरपंच पद के लिए कुल 17 हजार 242 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।
पंच पद के लिए42 हजार 704 उम्मीदवार मैदान में
राजपुरोहित ने बताया कि इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 31 जिलों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 800 वार्डों में 70 हजार 732 उम्मीदवारों ने 70 हजार 936 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 68 हजार 808 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए। इन उम्मीदवारों में से 15 हजार 70 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश भर में 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वर्तमान में 42 हजार 704 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में रहेंगे। पंच के 131 वार्डों के लिए या तो आवेदन नहीं मिले या मिले तो वैद्य नहीं पाए गए।सचिव राजपुरोहित ने प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिकाधिक सख्या में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है

No comments:

Post a Comment