चार आरोपी जिला बदर - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 4, 2020

चार आरोपी जिला बदर

चार आरोपी जिला बदर 

इन्दौर | 04-जनवरी-2020
      इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जाटव ने चार आरोपियों को जिला बदर कर करने के आदेश जारी किये है। 
      जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमे गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुरज पिता रंजीत परदेशी, चंदन नगर थाना क्षेत्र के दीपक पिता मोहन लाल सोनी तथा खजराना थाना क्षेत्र के कल्लु उर्फ वाहिद पिता छोटे खां और तौफिक पिता साबिर अली शामिल है।
      इन्हें इंदौर सहित इससे लगे उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खंडवा जिलो की राजस्व सीमाओं से निष्‍कासित किया गया है। यह निष्कासन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

No comments:

Post a Comment