अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 6, 2020

अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा 

हरदा | 06-जनवरी-2020
 थाना रहटगांव अंतर्गत 01 जनवरी 2020 को फरियादी संतोष पिता रामरतन गौर, उम्र 42 साल, निवासी ग्राम झाड़बीड़ा ने रिपोर्ट किया कि करीब 6:45 बजे ग्राम मगरधा से मोबाईल द्वारा सूचना मिली की फरियादी की सास रेखा बाई की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है, फरियादी अपनी सास रेखाबाई के घर मगरधा आया जहाँ कुछ लोगों की भीड़ लगी थी, वहाँ फरियादी की सास मेन गेट के बीच मरी हालत में पड़ी होकर खून निकल रहा था। फरियादी की सास रेखाबाई को जान से खतम करने की नियत से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रहटगांव में अपराध क्रमांक 01/2020 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है।  
   पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा श्री भगवतसिंह बिरदे ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये अज्ञात आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 10000/-दस हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 10000/-दस हजार रूपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।  

No comments:

Post a Comment