8 आरोपियों को दबोचकर 24800 रुपए की नकदी की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 6, 2020

8 आरोपियों को दबोचकर 24800 रुपए की नकदी की जप्त


शिवपुरी पुलिस द्वारा 8 आरोपियों को दबोचकर 24800 रुपए की नकदी की जप्त
शिवपुरी -  दिनांक 05.01.2020 को उप निरीक्षक कुलदीप सिंह थाना कोतवाली को सूचना मिली कि  होटल वरुण इन के पीछे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम उप निरीक्षक अरविंद छारी, सउनि आबिद खान, आरक्षक देवेंद्र, भूपेंद्र, टिंकू एवं सुरेंद्र को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, वहां पहुंचकर पाया कि होटल वरुण इन के पीछे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से दबोचकर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम मुकेश पुत्र रामहित भार्गव, धर्मेंद्र पुत्र गणेश ओझा ,जितेंद्र पुत्र रामेश्वर शिवहरे, अरुण पुत्र राममिलन राठौर, अर्जुन पुत्र बद्री प्रसाद राठौर निवासीगण 28 नंबर कोठी के पास फतेहपुर शिवपुरी एवं रविकांत पुत्र गंगाराम ओझा, राहुल पुत्र रघुवीर राठौर निवासीगण राठौर मोहल्ला शिवपुरी तथा धर्मेंद्र पुत्र रमेश रावत निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी का होना बताया, जिन्हें दबोचकर उनके कब्जे से 24800 रू की नकदी एवं एक ताश की गड्डी जप्त कर आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment