संस्कार न्यूज़
Bhopal Samachar ,January 02, 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक और हनी ट्रैप रैकेट का खुलासा हुआ है। यह रैकेट मालदार किसानों को अपना शिकार बनाता था। रैकेट में तीन युवक और एक लड़की शामिल है। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। अयोध्या नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हनीट्रैप रैकेट ने हाल ही में सीहोर जिले के किसान को अपना शिकार बनाया था।
युवती गिरफ्तार
पता चला है कि गैंग में शामिल युवती पहले युवकों को अपने जाल में फंसाती है। उन्हें अकेले में फ्लैट में बुलाती है। उसके बाद प्लानिंग के तहत उसके तीनों साथी वहां आते हैं और फिर लूटपाट करते हैं। यह आरोपी खुद को पुलिस, सीआईडी अधिकारी बताकर लोगों से लूटपाट करते हैं। किसान विष्णु मीणा के साथ भी इसी तरह से घटना को अंजाम दिया गया। घर लौटने पर जब कार में नए टायर नहीं दिखे, तो विष्णु के परिवार ने उनसे पैसों के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी युवती के मोबाइल फोन नंबर के जरिए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवती के एक साथी का नाम योगेंद्र है। पुलिस अब दूसरी वारदातों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment