सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम सम्पन्न
-
शिवपुरी | 12-जनवरी-2020
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर आज प्रदेश सहित जिले में भी सामुहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर स्थित गांधीपार्क में सामुहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का मुख्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, जनपद अध्यक्ष शिवपुरी श्री पारम सिंह रावत, श्री हरवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में भाग लेकर योग की 12 मुद्राओं के आसन किए। योग की विभिन्न मुद्राए योग गुरू श्री रघुवीर पारासर ने कराई।
इस मौके पर स्वामी विवेकानंद जी द्वारा विश्व धर्म संसद सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिन्दी अनुवाद का भी आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारण किया गया। प्रसारण भाषण में स्वामी विवेकानंद ने कहा कि मुझे भारत वर्ष पर गर्व है कि दुनिया में भारत देश ऐसी जन्मभूमि है, जहां सभी धर्मों के प्रति आपसी भाईचारा, प्रेम, सदभावना होने के साथ-साथ पीड़ितों को आश्रय प्राप्त होता है। कार्यक्रम में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन भी किया गया।
No comments:
Post a Comment