परीक्षा में विभिन्न प्रकार की वस्तुऐं वर्जित रहेंगी - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 3, 2020

परीक्षा में विभिन्न प्रकार की वस्तुऐं वर्जित रहेंगी


परीक्षा में विभिन्न प्रकार की वस्तुऐं वर्जित रहेंगी 
धार | 03-जनवरी-2020
 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर राज्य सेवा प्रारंभिक सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक-2019 आयोजन 12 जनवरी 2020 को प्रथम प्रश्न पत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर 2.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय धार में होगा। इसके लिए 37 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। 
    अपर कलेक्टर श्री एस.एस. सोलंकी ने अवगत कराया कि इस परीक्षा में किसी इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मौजू पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। ऐसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर/बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित हैं। सिर, नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहननने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जावेंगी।
    श्री सोलंकी ने अवगत कराया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को मोबाईल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुएं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होंगी। इसलिए परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों से उक्त सामग्री प्राप्त कर सुरक्षित रखने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष द्वारा 150 परीक्षार्थियों पर एक कर्मचारी के मान से परीक्षार्थियों का सामान सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाएं। विशेषतः महिला अभ्यर्थियों की तलाशी पूर्ण गरिमा के साथ महिला अधिकारी, कर्मचारी द्वारा ही ली जावें। महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे, चुन्नियॉं भली भांति जॉंच कर तुरंत वापस लौटा दी जावें।

No comments:

Post a Comment