आबकारी विभाग ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 7, 2020

आबकारी विभाग ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही

आबकारी विभाग ने की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही 

बड़वानी | 07-जनवरी-2020
  कलेक्टर श्री अमित तोमर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार तथा श्री किशनसिंह मुजाल्दे, जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में  आबकारी अपराध नियंत्रण बल बड़वानी द्वारा मंगलवार को आबकारी वृत-बड़वानी क्षेत्र के ग्राम-सिलावद, वेदपुरी, होलगाँव, बरूखोदरा, केली, बोरी, पोखल्या एवं बड़वानी शहरी क्षेत्र में जिला जनसम्पर्क विभाग कार्यालय के पीछे, तीरगोला के पास के विभिन्न स्थानों में दबिश देकर 50 लीटर महुआ निर्मित हाथभट्टी मदिरा एवं 3000 लीटर महुआ लहान जप्त किया गया। कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।  जप्त मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित कीमत 153000/- रू. (अक्षरी-एक लाख तिरपन हजार रूपये मात्र)।    
        बड़वानी जिले के विभिन्न होटल/ढ़ाबों पर सघन तलाशी एवं मार्गों पर वाहन चैकिग लगातार की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री जी.एस. धुंध, सुश्री ममता भवेल, आबकारी उपनिरीक्षक श्री कपिलकुमार सिंह मांगोदिया, श्री भेरूसिंह जमरा, प्रधान आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्री महेश कुमार गुप्ता, श्री प्रदीप भावसार, श्री इरफान अली एवं स्टॉॅफ का सरहानीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment