बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित |
- |
ग्वालियर | 02-जनवरी-2020 |
उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. सेडमैप एवं इन्डोजर्मन टूल रूम इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को “ऑरो एवं इलेक्ट्रोनिक आईटम असेम्बलिंग ट्रेड” में 6 सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु निर्धारित योग्यता न्यूनतम 8वीं पास एवं आयु 18 से 40 वर्ष रखी गई है। जिला समन्वयक सेडमैप श्री शिवप्रेम दौहरे ने बताया कि 5 सप्ताह का ऑरो एवं इलेक्ट्रोनिक आईटम असेम्बलिंग ट्रेड” में व्यवहारिक प्रशिक्षण एवं एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण हेतु कुल 30 सीट उपलब्ध हैं। जिसमें 40 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थियों को रखा जायेगा। शेष सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षणार्थी रहेंगे। प्रशिक्षण में प्राप्त आवेदकों के आवेदनों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से समिति द्वारा किया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2020 रखी गई है। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप चौहान प्याऊ ठाठीपुर दूरभाष क्र. 0751-4012124 एवं जिला समन्वयक सेडमैप श्री शिवप्रेम दौहरे मोबा. 9826048906 पर आवेदक संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। |
Thursday, January 2, 2020

बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
Tags
# ग्वालियर
Share This

About the Sanskar news
ग्वालियर
Labels:
ग्वालियर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment