सोमवार को नवीन जिला पंचायत सभाकक्ष में परियोजना सलाकहकार मंडल धार, कुक्षी, माडा परियोजना की बैठक विधायक सरदारपुर श्री प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल और कलेक्टर श्रीकांत बनोठ की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 27, 2020

सोमवार को नवीन जिला पंचायत सभाकक्ष में परियोजना सलाकहकार मंडल धार, कुक्षी, माडा परियोजना की बैठक विधायक सरदारपुर श्री प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल और कलेक्टर श्रीकांत बनोठ की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।

सोमवार को नवीन जिला पंचायत सभाकक्ष में परियोजना सलाकहकार मंडल धार, कुक्षी, माडा परियोजना की बैठक विधायक सरदारपुर श्री प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल और कलेक्टर श्रीकांत बनोठ की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में क्रियान्वित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करने के साथ ही प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उद्यानिकी, कृषि विभाग से लघु कृषि उपकरण वितरण की समीक्षा भी की। इस योजना में उनके विभाग से किन-किन योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ दिया जा सकता है इस पर भी चर्चा की गई। निर्देश दिये गए कि वर्मी कम्पोज्ड खाद बनाने के लिए किसानो को और अधिक जागरूक करें। कहा गया कि किसानो की जिला एवं ब्लाक लेवल पर ट्रेनिंग की जाए जिससे अधिक से अधिक किसान इसमें भाग ले कर लाभ उठा सके।
   इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक-27/01/2020

No comments:

Post a Comment