करेरा : सूडेस्वर महादेव के मेले में सुबह से सटोरियों की शुरुआत आखिर समझ नहीं आता है किसकी सहमति से चल रहा है सट्टा और मेले में सटोरियों के इतने हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं कि सटोरियों को पुलिस प्रशासन का थोड़ा भी भय नहीं है। कल पुलिस प्रशासन ने 3 सटोरियों को पकड़ा और तुरंत छोड़ दिया इसलिए आज सटोरियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस प्रशासन से बेखौफ होकर सट्टा शुरू कर दिया है उन्हें किसी का भी भय नहीं है जब इस संबंध में सटोरियों से बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे लिए किसी का डर नहीं है। हम सब से निपट लेते हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जो सटोरिए हैं जहां पर जिस पुलिस वालों की ड्यूटी होती है उनको कुछ ले देकर चलाया जाता है
No comments:
Post a Comment