लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता से करें - कमिश्नर डॉ. भार्गव |
संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक संपन्न |
रीवा | 20-जनवरी-2020 |
कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय के सभागार में संभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अन्तर्गत सभी अधिकारी अपनी सहभागिता निभायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एसएस 2020 एप डाउनलोड कर रीवा शहर को फाइव स्टार प्लस-प्लस की रेटिंग दिलाने के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही पवित्रता संभव है। उन्होंने स्वच्छता के प्रति अपनी आदत और व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए कहा। उन्होंने स्वच्छता को अपने संस्कार का अंग बनाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि लोग शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर नहीं थूकें। कचरा कहीं भी न फेंके बल्कि डस्टबिन में ही डालें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करें। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे संभाग में 52 हजार 513 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित हैं जो काफी अधिक संख्या में हैं। अत: गंभीरतापूर्वक तत्परता से शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का निराकरण भी तत्परता से हो। जिस स्तर की शिकायत है उसी स्तर पर उसका निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीएल बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने निर्माण विभागों के अधिकारियों को अप्रारंभ कार्य समय पर प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेन्सी भूअर्जन के प्रकरणों का भी निराकरण तत्परता से करें। उन्होंने एसीएस की अध्यक्षता में 22 जनवरी को आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक की तैयारी एवं भ्रमण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन संभागीय अधिकारियों की ड्यूटी स्कूलों के निरीक्षण में लगायी गई है वे कार्य योजना बनाकर स्कूलों को उत्कृष्ट बनाने की कोशिश करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त पीसी शर्मा, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, उपायुक्त भू अभिलेख केपी पाण्डेय, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी त्रिपाठी, उप संचालक सतीश निगम सहित अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित थे। |
Monday, January 20, 2020

Home
रीवा
लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता से करें - कमिश्नर डॉ. भार्गव संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक संपन्न
लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता से करें - कमिश्नर डॉ. भार्गव संभागीय अधिकारियों की टीएल बैठक संपन्न
Tags
# रीवा
Share This

About the Sanskar news
रीवा
Labels:
रीवा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment