एमपीपीएससी की परीक्षा हेतु शिव नारायण रूपला संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 10, 2020

एमपीपीएससी की परीक्षा हेतु शिव नारायण रूपला संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त

एमपीपीएससी की परीक्षा हेतु शिव नारायण रूपला संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त 

अनुपपुर | 10-जनवरी-2020
अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा परीक्षा 2019 हेतु म.प्र. लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा शिव नारायण रूपला(सेवानिवृत्त आई.ए.एस.) को शहडोल संभाग का संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नम्बर 09425147740 है। आपने संभागीय पर्यवेक्षक को परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण व केन्द्रों की जानकारी व लोकेशन से अवगत कराने हेतु सहायक आबकारी अधिकारी अनूपपुर पतरस बड़ा को लाईजनिंग आफीसर नियुक्त किया है, इनका मोबाइल नम्बर 8964001004 है। अपर कलेक्टर ने लिपकीय सहायता एवं कम्प्यूटर आदि की सुविधा हेतु सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर के प्रोग्रामर संतोष कुमार पाण्डेय की ड्यूटी लगाई है। 

No comments:

Post a Comment