संस्कार न्यूज़ 11 जनवरी 2020।
पवन भार्गव प्रधान संपादक
ग्वालियर भोपाल जबलपुर के अफसर भी शामिल।
परिजन रिश्तेदार और नौकरों के यहां भी छापा गुना अग्निबाण संवाददाता।
गुना जिला सहित मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी शराब का कारोबार करने वाले प्रेम नारायण राठौर भजन सेठ के यहां सुबह अचानक दिल्ली आईटी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की। दिल्ली की टीम के साथ भोपाल ग्वालियर जबलपुर के आईटी डिपार्टमेंट के लगभग 70 से 80 अधिकारी कर्मचारियों ने एक साथ छापेमारी कार्रवाई शुरू की जो खबर लिखे जाने तक जारी है।
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के जाने-माने शराब कारोबारी भजन सेठ के यहां अचानक इस छापे से शहर भर में चर्चाओं का बाजार गर्म है होटल संगीता, मुस्कान, आदि संस्थानों के अलावा भजन सेठ के भाई भतीजे भांजे और यहां तक कि नौकरों के यहां भी एक साथ कार्यवाही की गई है। आईटी डिपार्टमेंट महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सघन जांच कर रही है छापा डालने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
विश्वास सूत्र बताते हैं कि भजन सेठ के यहां डाला गया यह छापा राजनीति से प्रेरित है और एक नेता की हार के बाद इस छापे को डलवाया गया है वहीं कुछ जानकार बताते हैं कि लंबे समय से कारोबार चल रहा था जिसकी नियम अनुसार जांच की जा रही है अब सच क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा फिलहाल तो आईटी डिपार्टमेंट की सघन जांच चल रही है।
No comments:
Post a Comment