मध्यप्रदेश: रिश्वत लेते पकड़े जाने पर पटवारी ने चबाए रुपये, टीम ने पेट में घूंसे मारकर बाहर निकाले - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 21, 2020

मध्यप्रदेश: रिश्वत लेते पकड़े जाने पर पटवारी ने चबाए रुपये, टीम ने पेट में घूंसे मारकर बाहर निकाले


संस्कार न्यूज़ , 22 Jan 2020 
सांकेतिक तस्वीर

मध्यप्रदेश के खंडवा में भूमि नामांतरण के नाम पर सेवानिवृत्त शिक्षक से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी राजेश धात्रक को मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने उसी के घर में पकड़ लिया। जब आरोपी ने लोकायुक्त पुलिस को देखा तो वह रिश्वत की राशि को चबाने लगा और हाथों को मिट्टी में रगड़ने की कोशिश की, ताकि सबूतों को मिटा सकें। 

लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया, उन्होंने पटवारी की पीठ और पेट में घूंसे मारकर 500-500 के आठ नोट बाहर निकलवा लिए और कोतवाली लेकर पहुंचे। लोकायुक्त निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक मांगीलाल प्यासे की गांव में कृषि भूमि है। उन्होंने नामांतरण के लिए पटवारी राजेश धात्रक से संपर्क किया था। जिसके बाद उसने आठ हजार रुपये रिश्वत की बात कही थी। 

पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में आरोपी के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment