उप संचालक कृषि ने अवगत कराया है कि जिले में रबी बोनी शतप्रतिशत से भी अधिक है। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 22, 2020

उप संचालक कृषि ने अवगत कराया है कि जिले में रबी बोनी शतप्रतिशत से भी अधिक है।

उप संचालक कृषि ने अवगत कराया है कि जिले में रबी बोनी शतप्रतिशत से भी अधिक है। कुल 3 लाख 90 हजार हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 3 लाख 94 हजार 510 हेक्टेयर में बोनी हो चुकी हैं। जो कि लक्ष्यनुसार 101 प्रतिशत है।
    विभिन्न फसलो में बोनी लक्ष्य से एवं गतवर्ष की तुलना में अच्छी वर्षा होने के कारण अधिक हैं। तथा जिले के निमाड़ क्षेत्र एवं झाबुआ पर्वतीय क्षेत्रो में कपास निकालकर बोनी का कार्य प्रगतिरत है। तदनुसार बोनी के अंतिम आकडे मैदानी स्तर से आना शेष है। 
    गेहूं का लक्ष्य 2 लाख 30 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 2 लाख 44 हजार 230 हेक्टेयर में बोनी अब तक हो चुकी हैं, जो कि लक्ष्य से 6 प्रतिशत अधिक हुई हैं इसी प्रकार चना में 1 लाख 4 हजार 600 लक्ष्य के विरूद्ध 98 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई हैं, जो कि लक्ष्य से 6 प्रतिशत कम हुई हैं, कारण अच्छी वर्षा होने से गेहूंके रकबे में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। साथ ही नवाचार कार्यक्रम जिले में गेहूंकी एस.डब्ल्यू.आई पद्धति अंतर्गत 569 किसान द्वारा बोनी की गई हैं। इसी प्रकार चना की रेज्ड-बेड पद्धति एवं ड्रीप सिस्टम से बेड पर चना की खेती 3950 किसानों द्वारा बोनी की गई हैं, जो कि मौसम की विपरित परिस्थितियॉ होने पर फसलों में नुकसान कम होने के साथ साथ उत्पादन में 20-25 प्रतिशत तक वृद्धि होने की संभावना हैं। 
दिनांक-22/01/2020

No comments:

Post a Comment