1 फरवरी 2020 संस्कार न्यूज़ ,

अमरकंटक : मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने अमरकंटक प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की है। संघ के मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकार भवन भोपाल के जमीन की लीज को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आधिपत्य में वापस दिए जाने, मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों से जुड़ी नीतिगत समस्याओं सहित 9 सूत्रीय मांगे शामिल है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली ने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए बताया कि संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया की सरपरस्ती में वर्षों से प्रदेशभर के पत्रकार राजधानी में पत्रकार भवन पर एकत्रित होकर अपनी बातें रखते रहे हैं तथा पत्रकारों को वहां से अपनी समस्याओं का समाधान भी मिलता रहा है। लिहाजा पत्रकार भवन के भूमि की लीज बहाल करते हुए उसे पुनः मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को सौंपा जाए। इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आश्वस्त किया है कि जो आपका है वह आपको मिलेगा।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह शीघ्र ही ज्ञापन में शामिल बिंदुओं पर जनसंपर्क मंत्री से विचार विमर्श कर समाधान करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, अध्यक्ष मंडल के सचिव मनोज द्विवेदी, संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, जिला इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिला इकाई शहडोल के अध्यक्ष राहुल सिंह राणा, आईटी सेल के संयोजक चंदन वर्मा सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment