अधूरे सड़क निर्माण पर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट के तीखे तेवर - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 2, 2020

अधूरे सड़क निर्माण पर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट के तीखे तेवर

अधूरे सड़क निर्माण पर  स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट के तीखे तेवर 
रेसीडेंसी में आयोजित बैठक में एक सप्ताह में निर्माण शुरू करने के दिए निर्देश 
इन्दौर | 02-जनवरी-2020
  स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने सांवेर क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों के अधूरे निर्माण पर गहरी नाराज़गी जतायी है। उन्होंने आज रेसिडेंसी में एमपीआरडीसी के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों की बैठक में निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिलावट ने आज तीखे तेवर में निर्माण से संबद्ध अधिकारियों और एजेंसियों से पूछा कि क्या वे तुलसी सिलावट को जानते हैं। उन्होंने साफ़ कहा कि मैं सांवेर क्षेत्र की जनता के प्रति ज़िम्मेवार हूँ। मेरे क्षेत्र की जनता यदि इन सड़कों के कारण परेशान हैं तो वे दोषी अधिकारियों को बख़्शेंगे नहीं। उल्लेखनीय है कि सांवेर से अजनोद होकर देपालपुर की सड़क अक्टूबर 2017 से स्वीकृत है। लेकिन अधूरे और ख़राब गुणवत्ता के निर्माण के कारण क्षेत्र की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लगभग 34 किलोमीटर लंबाई की यह सड़क 65 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जाने वाली है। वहीं सांवेर चंद्रावतीगंज रोड भी 34 किलोमीटर लंबाई में बनना है। और इसकी लागत 96 करोड़ रुपये हैं। यह सड़क भी अप्रैल 2018 से स्वीकृत है। लेकिन अभी तक नहीं बनायी गई है। इन सड़कों का निर्माण मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा कराया जा रहा है। मंत्री श्री सिलावट ने आज सुबह रेसीडेंसी में सांवेर चंद्रावतीगंज और अजनोद क्षेत्र के ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकर अब तक हुए निर्माण की समीक्षा की। एमपीआरडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राकेश जैन ने जब सड़क निर्माण में आ रही तकनीकी बाधाओं से अवगत कराया तो मंत्री श्री सिलावट ने एमपीआरडीसी के एमडी श्री सुदाम खाड़े और प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव से मौक़े पर ही मोबाइल पर चर्चा की और इन बाधाओं को दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया। मंत्री श्री सिलावट ने संबंधित निर्माण एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर भी फ़ोन लगाया। वहाँ पर भी चर्चा उपरांत कार्य में तेज़ी की व्यवस्था बनायी। मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में उपस्थित एसडीएम सांवेर श्री रवीश श्रीवास्तव से कहा कि वे इन दोनों मार्गों के निर्माण पर स्वयम निगरानी रखें और प्रत्येक माह के अंत में प्रगति से उन्हें अवगत कराएँ।

No comments:

Post a Comment