पटेल नगर पार्क में हुआ गरमागरम खिचड़ी का वितरण - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 15, 2020

पटेल नगर पार्क में हुआ गरमागरम खिचड़ी का वितरण

शिवपुरी। पटेल नगर पार्क विकास समिति द्वारा मकर संकं्राति पर्व के अवसर पर पटेल नगर पार्क में गरमागरम खिचड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर पटेल नगर पार्क में बनवाई गई एक क्विंटल खिचड़ी आमजन को वितरित की गई। खिचड़ी वितरण का यह वितरण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सायं 4 बजे से प्रारंभ किया गया जिसे खिचड़ी समाप्ति तक किया गया। इस मौके पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मकर संक्रांति पर गरमागरम खिचड़ी का भरपूर आनन्द उठाया।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत र्वाउ क्रमांक 31 के पार्षद पंकज शर्मा, पटेल नगर पार्क विकास समिति के संयोजक अशोक अग्रवाल, कैलाश नारायण पुरोहित, भूपेन्द्र भटनागर, अरूण श्रीवास्तव, प्रो. गजेन्द्र सक्सैना, डा. पवन श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल कुमार अग्रवाल, आशीष भटनागर, संजय शर्मा, गौरव शर्मा सहित समस्त पटेल नगर रहवासियों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सायं 4 बजे से आमजन को दौना में गरमागरम खिचड़ी का वितरण किया। पटेल नगर पार्क स्थल पर रहवासियों द्वारा वहां उपस्थित हर नागरिक को पेट भर गरमागरम खिचड़ी दी गई जिसकी आमजन द्वारा प्रशंसा की गई। वार्ड पार्षद पंकज शर्मा ने बताया कि पटेल नगर पार्क विकास समिति द्वारा समय समय पर भारत देश के विभिन्न पर्वों को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है, इसी के दृष्टिगत मकर संक्रांति पर्व पर पटेल नगर पार्क में आमजन को गरमागरम खिचड़ी का वितरण किया गया।

दौना बीनकर रहवासियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
 पटेल नगर पार्क विकास समिति द्वारा मकर संक्रांति पर पटेल नगर पार्क में किए गए खिचड़ी वितरण के साथ दौना फैंकने हेतु कचरादान का प्रबंध किया गया था ताकि उसके आसपास गंदगी न हो, बावजूद इसके कई लोगों द्वारा सड़क पर ही दौना फैंक दिया गया। खिचड़ी वितरण उपरान्त आमजन द्वारा फैंके गए इन दौनों को पार्क कर्मचारियों द्वारा बीनकर कचरादान में डाला गया तथा उस स्थल की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

No comments:

Post a Comment