जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 15, 2020

जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को दबोचा

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 16 आरोपियों को दबोचा
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव को सूचना मिली कि मनियर तालाब के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को उप निरीक्षक अरविंद छारी के नेतृत्व एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया, वहां पहुंचकर पाया कि मनियर तालाब के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम की मदद से दबोचकर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम  रवि पुत्र कमरलाल कुशवाहा  उम्र 22 साल निवासी मनियर पार्क के पास शिवपुरी, बल्लू पुत्र कमल सिंह कुशवाह  उम्र 35 साल निवासी सतनवाड़ा हाल मनियर पेट्रोल पंप के पास शिवपुरी, अशोक पुत्र  शिवलाल प्रजापति  उम्र 50 साल निवासी मनियर पार्क के पास शिवपुरी का होना बताया, जिन्हें दबोचकर उनके कब्जे से 2850 रू की नकदी एवं एक ताश की गड्डी जप्त कर आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में थाना पिछोर द्वारा मुखबिर सूचना पर भैयालाल पुत्र जरुआ जाटव निवासी सिरसौद थाना अमोला, केशव पुत्र भागीरथ रजक, हल्के पुत्र जगदीश वंशकार,चंद्रप्रताप पुत्र सेदपाल सिंह चौहान निवासी पिछोर को दबोच कर 2300 रुपए की नगदी एवं ताश की गड्डी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना बदरवास द्वारा 3, दिनारा द्वारा 4 एवं गोपालपुर द्वारा 2 आरोपियों को दबोचकर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

No comments:

Post a Comment