1 जनवरी 2020 संस्कार न्यूज़
बदरवास-: नितेश यादव को सोनिया बिग्रेड ऑल इंडिया कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान अहमद त्यागी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन शर्मा जी की सहमति एवं श्री गौरव शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बामोर के आशीर्वाद से सोनिया बिग्रेड ऑल इंडिया कांग्रेस में जिला मीडिया प्रभारी श्री नितेश यादव जी को श्री सोनिया गांधी ने निष्ठा रखते हुए कांग्रेश की युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत एवं माननीय श्री कमलनाथ जी माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी की भावनाओं के अनुरूप संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों में सच्ची निष्ठा रखने वाले युवाओं को संगठन मैं युवाओं को संगठन से जोड़ते हुए आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सोनिया बिग्रेड ऑल इंडिया कांग्रेस का गठन किया है जिससे युवाओं को ताकत मिले एवं युवा वर्ग राजनीति में आगे आए जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मधुसूदन शर्मा जी की सहमति से नितेश यादव चंदोरिया को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाता है जिससे नितेश मित्र मंडल मैं खुशी की लहर एवं उत्साह देखते ही बन रहा हैl
जिले के सभी कांग्रेश पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीl
कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव, नगर पंचायत कोलारस अध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया बिग्रेड, श्री गौरव शर्मा बामोर, श्री पवन भार्गव पत्रकार संस्कार न्यूज़ , श्री सोनू शर्मा कूँडा जागीर , श्री राम वीर सिंह यादव अलावदी , सोनू प्रजापति गुना, सुमित यादव दीघोद , दिलीप प्रजापति बदरवास एवं सभी मित्र मंडल ने शुभकामना दी l
No comments:
Post a Comment