Bigg Boss 13: शहनाज के पिता पर भड़कीं हिमांशी, बोलीं- अपनी बेटी को समझाएं कि... - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 18, 2020

Bigg Boss 13: शहनाज के पिता पर भड़कीं हिमांशी, बोलीं- अपनी बेटी को समझाएं कि...


संस्कार न्यूज़ 19 जनवरी 2020
Bigg Boss 13
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल कौर के पिता संतोख सिंह सुख के आरोपों पर हिमांशी खुराना ने चुप्पी तोड़ दी है। शहनाज के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हिमांशी ने मेरी बेटी को इतना ज्यादा परेशान किया है कि वो सुसाइड कर सकती थी। हिमांशी ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है।
himanshi khurana
हिमांशी खुराना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अगर आपकी बेटी ने मेरी वजह से सुसाइड की कोशिश की तो सॉरी, लेकिन आप अपनी बेटी को ये भी समझाएं कि खुद ही कंटोवर्सी करो फिर खुद ही डिस्टर्ब हो जाओ। जबकि आपकी बेटी बेटी कनाडा के इंटरव्यू में बोली थी कि मुझे कंटोवर्सी की वजह से काम मिल रहा है। आप सोच समझकर इंटरव्यू दो।'
 
Shehnaz, Santokh Singh Sukh and Himanshi Khurana
दरअसल स्पॉटब्वॉय वेबसाइट ने संतोख सिंह सुख से बात की थी। इस इंटरव्यू में संतोख से पूछा गया हिमांशी खुराना ने कहा है कि उनका रिलेशनशिप शहनाज की वजह से खराब हुआ है। इस पर शहनाज के पिता ने कहा था- 'इन दोनों के बिग बॉस में जाने से पहले कभी भी मुलाकात नहीं हुई थी। यहां तक कि कभी फोन पर भी बात नहीं हुई। इन दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ वो सोशल मीडिया पर ही हुआ जब दोनों लाइव गए थे।'
Shehnaz Kaur Gill and Santokh Singh Sukh
शहनाज के पिता ने कहा- 'हिमांशी ने मेरी बेटी को टॉर्चर किया है। यहां तक कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। उस विवाद के बाद शहनाज सोशल मीडिया पर अपनी कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं करती है। जब यह विवाद हुआ था तो हिमांशी को इंडस्ट्री में 15 साल हो चुके थे और शहनाज ने अपना करियर बस एक डेढ़ साल पहले शुरू किया था। वह यही कोशिश करती थी कि शहनाज को कोई काम न मिले। एक वक्त था जब मेरी बेटी को लोग काम के लिए बुलाते थे। उसके बाद लोग उसे सेट से वापस भेज देते थे कहते हुए कि आप जाओ हमनें किसी और को ले लिया है।' 

No comments:

Post a Comment