संस्कार न्यूज़ 4 जनवरी 2020

फरवरी 2020 में होने वाले Auto Expo में चीन की ऑटोमेकर कंपनी Great Wall Motors अपनी एसयूवी के साथ भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। ग्रेट वॉल मोटर्स ने इसकी पुष्टि भी की है। चीन में सबसे ज्यादा एसयूवी बनाने वाली GMW चार ब्रांड्स Haval, Wey, Ora और Great Wall Pickup बनाती है, वहीं भारत में वह Haval को लॉन्च करेगी। वहीं Haval का मुकाबला MG Hector, Kia Seltos जैसी एसयूवी से होगा। GMW ऑटो एक्सपो में Haval की चार एसयूवी H4, H5, H6, H9 अलावा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को भी शोकेस कर सकती है।

Haval H4 SUV -
Haval H4
Haval H4 का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा, MG Hector, Kia Seltos और निसान किक्स जैसे एसयूवी से होगा। वहीं इसकी लंबाई 4420 एमएम, चौड़ाई 1845 एमएम और ऊंचाई 1695 एमएम होगी। जबकि इसका व्हीलबेस 2660 एमएम का होगा। कंपनी का दावा है कि यह क्रेटा से लंबी एसयूवी होगी, जिसमें दो पेट्रोल इंजन मिलेंगे। इसका 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी का पावर और 225 एनएम का टॉर्क देगा। जबकि 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी का पावर और 285 एनएम का टॉर्क देगा।
H4 में कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 12 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, कीबोर्ड स्टाइल स्विचगियर, लेन डिपार्चर वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, फ्रंट-रिअर पार्किंग सेंसर, लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
H4 में कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 12 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, कीबोर्ड स्टाइल स्विचगियर, लेन डिपार्चर वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, फ्रंट-रिअर पार्किंग सेंसर, लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

Haval H5 SUV -
Haval H5
Haval H5 एसयूवी को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इस एसयूवी का फ्रंट कार जैसा है और इसमें कर्वी हेडलैंप्स दिए जा सकते हैं। इसकी लंबाई 4649 एमएम, चौड़ाई 1810 एमएम और ऊंचाई 1745 एमएम है। जबकि इसका व्हीलबेस 2700 एमएम का है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185 एमएम का है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह होगी और इसमें 460 लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है। इसमें 2.0 लीटर का इंजन मिल सकता है, जो 120 बीएचपी की पावर और 285 एनएम का टॉर्क देगा। इसकी कीमत आठ से दस लाख रुपये के बीच रखी जा सकती

Havel H6 SUV - फोटो : Social Media
Haval H6
कंपनी अपनी Haval H6 मिडसाइज एसयूवी को 2021 के मध्य तक लॉन्च करेगी। यह चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसकी लंबाई 4.6 एमएम है और व्हीलबेस 2680 एमएम का है। इस प्रीमियम एसयूवी की टक्कर XUV500 से भी होगी। GMV Haval H6 में हेक्टर की तरह ही क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप के आसपास क्रोम का शानदार इस्तेमाल मिलेगा। वहीं इसमें एलईडी हेडलैंप और डीआरएल का भी फीचर मिलेगा।
Haval H6 साइड से देखने पर यह किसी यूरोपियन कार की तरह नजर आएगी। इसमें यूरोपियन डिजाइन का इनपुट दिया गया है, साथ ही स्पोर्टी रिअर स्लोपिंग रूफलाइन, साइड क्लैडिंग और बड़े 19 इंच के व्हील मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पैनोरैमिक सनरूफ का भी फीचर मिलेगा। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेललैंप्स, बीच में हवल का बैज और स्पोर्टी बंपर के साथ डुअल एग्जास्ट सेटअप मिलेगा। हवल एच6 का ग्लोबल मॉडल दो यूरो-5 पेट्रोल इंजन जिसमें 1.5 लीटर टर्बो और 2.0 लीटर टर्बो इंजन के साथ आता है। 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 163 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। जबकि 2.0 लीटर इंजन 190 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 7-स्पीड डुअल क्ल्च ट्रांसमिशन यानी डीसीटी के साथ आते हैं। Haval H6 की कीमतें 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं।
Haval H6 साइड से देखने पर यह किसी यूरोपियन कार की तरह नजर आएगी। इसमें यूरोपियन डिजाइन का इनपुट दिया गया है, साथ ही स्पोर्टी रिअर स्लोपिंग रूफलाइन, साइड क्लैडिंग और बड़े 19 इंच के व्हील मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पैनोरैमिक सनरूफ का भी फीचर मिलेगा। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेललैंप्स, बीच में हवल का बैज और स्पोर्टी बंपर के साथ डुअल एग्जास्ट सेटअप मिलेगा। हवल एच6 का ग्लोबल मॉडल दो यूरो-5 पेट्रोल इंजन जिसमें 1.5 लीटर टर्बो और 2.0 लीटर टर्बो इंजन के साथ आता है। 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 163 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देता है। जबकि 2.0 लीटर इंजन 190 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 7-स्पीड डुअल क्ल्च ट्रांसमिशन यानी डीसीटी के साथ आते हैं। Haval H6 की कीमतें 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं।

Haval H9 SUV India -
Haval H9
ये ग्रेट वॉल मोटर्स की सबसे लंबी एसयूवी होगी और इसकी लंबाई 4.8 मीटर से ज्यादा होगी, जबकि वजन 2.2 टन होगा। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड इंडीवर से होगा। इसमें 206 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा, जो इसे ऑफरोडिंग के लायक बनाता है। वहीं इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन और 2.0 लीटर का चार सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 215 एचपी की पावर और 324 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं यह ZF 8-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसका मुकाबला MG Maxus D90 से भी होगा
यह भी खबरें हैं कि ग्रेट वॉल मोटर्स ऑटो एक्सपो में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ore R1 भी शोकेस कर सकता है। इसे दुनिया की सबसे इलेक्ट्रिक कार भी कहा जाता है। यह कार 35 किलोवॉट की मोटर से 351 किमी की रेंज तय कर सकती है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। जिसे 'हेलो ओरा' कह कर एक्टिवेट किया जा सकता है। इस कार की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा तक होगी। कंपनी इसके साथ तीन साल या 1.20 लाख किमी अथवा आठ साल या फिर 1.50 लाख किमी की गारंटी दे सकती है। इसकी लंबाई 3495 एमएम, चौड़ाई 1660 एमएम और ऊंचाई 1560 एमएम होगी। इसकी कीमत 8680 डॉलर से 11293 डॉलर तक होगी, जो भारतीय रुपयों में 6.23 लाख से 8.10 लाख रुपये के आसपास होगी।
No comments:
Post a Comment