इस सांप ने निगल लिया AK-47, तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें, यूजर्स ने पूछा… - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 30, 2020

इस सांप ने निगल लिया AK-47, तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें, यूजर्स ने पूछा…

संस्कार न्यूज़

     
  • 30, Jan- 2020

एक सांप की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसने कथित तौर पर एके-47 (AK 47) निगल लिया है. बताया जा रहा है कि इस सांप ने एके-47 निगल लिया है और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. हांलांकि यह पता नहीं चल पाया है कि यह तस्वीर कहां से ली गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि सांप की यह तस्वीर करीब 5 महीने पुरानी है!

इस सांप की तस्वीरें देखकर लोग हैरान भी हैं तो वहीं यह सवाल भी कर रहे हैं कि यह वाकई असली है या नकली. एके-47 निगले हुए इस सांप की तस्वीरों को ट्विटर पर @paeh_judin नामक यूजर ने शेयर किया था. महज एक दिन में इसे 13,000 से ज्यादा रीट्वीट और 11,000 लाइक्स मिले हैं. हालांकि सांप की तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी है!

कुछ यूजर्स इस बात को लेकर परेशान नजर आए कि क्या यह असली है या नकली, जबकि कुछ लोगों ने तस्वीरें देखने के बाद मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. चलिए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ मजेदार प्रतिक्रियाओं पर…

गौरतलब है कि सापों में कुछ ऐसी प्रजातियां भी हैं जो अपने शिकार का गला घोंटने और निगलने के लिए मशहूर हैं. हालांकि इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लगता है कि किसी ने मजे के लिए सांप की तस्वीर को फोटोशॉप के जरिए ऐसा बनाया हो. हम इस तस्वीर की वास्तविकता के बारे में तो नहीं जानते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरों पर आई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं काफी मजेदार हैं!

No comments:

Post a Comment