वृहद चैकिंग अभियान में पकड़ी 9 करोड़ से अधिक की बिजली चोरी - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 19, 2020

वृहद चैकिंग अभियान में पकड़ी 9 करोड़ से अधिक की बिजली चोरी

वृहद चैकिंग अभियान में पकड़ी 9 करोड़ से अधिक की बिजली चोरी 

शहडोल | 19-जनवरी-2020
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य-क्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत चलाये जा रहे वृहद चैकिंग अभियान में एक सप्ताह में 7 हजार 331 परिसरों की चैकिंग की गई। इस दौरान बिजली के अवैध और अनाधिकृत उपयोग के 2 हजार 530 मामले पकड़े गये जिनमें नौ करोड़ से अधिक राशि के बिल जारी किए गए।

    पिछले एक सप्ताह में भोपाल क्षेत्र में 811 परिसरों में 1 करोड़ 84 लाख रूपये से अधिक की बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 1 हजार 719 परिसरों में 7 करोड़ 93 लाख से अधिक रूपये की बिजली चोरी पकड़ी गई। इन मामलों में जारी किये गये पूरक देयक की वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

    गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली माफिया के खिलाफ वृहद अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत चौकिंग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें तेजी से चैकिंग का काम कर रही हैं।  भोपाल क्षेत्र के अधिकारी ग्वालियर क्षेत्र में और ग्वालियर क्षेत्र के अधिकारी भोपाल क्षेत्र में कार्यवाही कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment