दो व्यक्तियो के परिजनो को 8 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 2, 2020

दो व्यक्तियो के परिजनो को 8 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जिले की विजयपुर तहसील के अंतर्गत तहसीलदार एवं एसडीएम के प्रतिवेदन पर से मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के माध्यम से मृतक श्री रामलखन पुत्र करन जाति रावत निवासी भारखोह एवं ग्राम दरिगमा (काठौन) के मृतक श्री रामहेत कुशवाह पत्नि श्री लालाराम की मृत्यु होने पर उनके वारिसन पुत्र देवीसिंह कुशवाह को क्रमशः रू. 4-4 लाख कुल 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।  

No comments:

Post a Comment