
संस्कार न्यूज़
पवन भार्गवभोपाल/शिवपुरी.मप्र में निवेश करने जा रही अनिल अंबानी समूह को राज्य सरकार ने शिवपुरी में 60 एकड़ जमीन सरकारी दर पर दे दी है। शर्त यह रखी गई है कि यदि समूह दो साल में काम शुरू नहीं करेगा तो जमीन वापस ले ली जाएगी। अंबानी समूह ने सरकार से 670 एकड़ जमीन की डिमांड और की है, जिस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।
यहां बता दें कि अंबानी समूह हथियारों के निर्माण क्षेत्र में 400 करोड़ का निवेश करने का दावा कर रही है। हाल ही में निवेश संवर्धन की कैबिनेट कमेटी ने अनिल अंबानी समूह को उसके सासन पावर प्रोजेक्ट की बकाया राशि जमा करने के लिए तीन साल की मोहलत दी है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ 20 जनवरी को दावोस जाएंगे
मुख्यमंत्री कमलनाथ 20 जनवरी को दावोस जाएंगे। उनका दौरा 20 से 24 तक रहेगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रमुख सचिव और उद्योग विभाग के कुछ अधिकारी जा सकते हैं। कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। सीएम वर्ल्ड इकाॅनोमिक फोरम में शिरकत करने के साथ-साथ मप्र में निवेश की संभावनाओं पर प्रमुख लोगों से बात भी करेंगे।
No comments:
Post a Comment