अयोध्या नगर निगम की हुईं 41 ग्राम पंचायतें, अधिसूचना जारी - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 5, 2020

अयोध्या नगर निगम की हुईं 41 ग्राम पंचायतें, अधिसूचना जारी

अयोध्या नगर निगम की हुईं 41 ग्राम पंचायतें, अधिसूचना जारी
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
रामनगरी के विकास का एक बड़ा सपना साकार हुआ। नगर निगम अयोध्या के सीमा विस्तार को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। शुक्रवार को अधिसूचना संबंधी अधिकृत जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के जिम्मेदार अपने नए क्षेत्रों को सहेजने की कवायद में लग गए हैं। सीमा विस्तार के बाद भी नगर निगम में वार्डों की संख्या 60 ही रहेगी। नए परिसीमन में इन गांवों को 60 वार्डों में पृथक-पृथक जोड़ा जाएगा। गत दिसंबर माह में हुई योगी सरकार की कैबिनेट मीटिग में सीमा विस्तार को मंजूरी मिली थी। इसके पश्चात प्रस्तावित 41 गांवों के बारे में आपत्तियों के निस्तारण आदि प्रक्रिया को पूरा किया गया, जिसके बाद शासन से सीमा विस्तार का नोटीफिकेशन जारी हुआ। सीमा विस्तार में मसौधा व पूराबाजार ब्लॉक के 41 गांव शामिल हैं, जिनका वजूद अब समाप्त होने जा रहा है।
      सुप्रीम फैसला आने के बाद अयोध्या के विकास को लेकर सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए। इन्हीं में से एक नगर निगम अयोध्या का सीमा विस्तार भी है। नव्य अयोध्या की परिकल्पना को पूरा करने के लिए नगर निगम क्षेत्र का विस्तार आवश्यक माना जा रहा था। नगर निगम प्रशासन ने सीमा विस्तार में प्रस्तावित गांवों का भ्रमण करना पहले ही शुरू कर दिया था। इंतजार सिर्फ अधिसूचना जारी होने का था, जो शुक्रवार को पूरा हुआ। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या दो लाख 20 हजार है। 41 गांवों को मिलाकर हुए सीमा विस्तार के बाद नगर निगम की जनसंख्या अब तीन लाख 20 हजार हो गई है।

♦नगर निगम में प्रस्तावित राजस्व ग्राम
-----------------------------------------------
     -सदर तहसील के अब्बूसराय, गद्दोपुर, खोजनपुर, पहाड़गंज, उसरू, पूरे हुसैन खां, जनौरा, सुल्तानपुर बछड़ा, कोरखाना, भीखापुर, नंदापुर, देवकाली, शाहजहांपुर, रानोपाली, आशापुर, तकपुरा, मक्खापुर, हैबतपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, आशिफबाग, पाठकपुर उपरहार, माझा बरेहटा, जियनपुर, माझा आशिफबाग, माझा शाहनेवाजपुर, पलियाशाहबदी, हांसापुर, डाभासेमर, चांदपुर हरवंशपुर, गोपालपुर, मलिकपुर, गंजा, काजीपुर मालिकपुर, धर्मपुर सआदत, कुशमाहा, कुढ़ाकेशवपुर उपरहार, मिर्जापुर शमशुद्दीनपुर, मिर्जापुर माफी व सहनवां राजस्व ग्राम के अलावा सदर तहसील का बनबीरपुर व मऊयदुवंशपुर राजस्व ग्राम शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment