ग्वालियर के गूजरी महल म्यूजियम से 400 साल पुरानी अष्टभुजीय देवी प्रतिमा चोरी - The Sanskar News

Breaking

Monday, January 6, 2020

ग्वालियर के गूजरी महल म्यूजियम से 400 साल पुरानी अष्टभुजीय देवी प्रतिमा चोरी



करीब 20 सेंटीमीटर ऊंचाई वाली यह प्रतिमा करीब 400 वर्ष पुरानी और बेशकीमती, सीसीटीवी के कैमरे के कवरेज में नहीं आ रहा था वह हिस्सा जहां मूर्ति रखी थी।  संस्कार न्यूज़ ,7 जनवरी 2020



ग्वालियर: ग्वालियर में स्थित गूजरी महल म्यूजियम से 400 साल पुरानी अष्टभुजीय देवी प्रतिमा चार जनवरी को चोरी हो गई. गूजरी महल के प्रभारी और पुरातत्व विभाग के उप संचालक केएल डाबी ने बताया कि करीब 20 सेंटीमीटर ऊंचाई वाली यह प्रतिमा करीब 400 वर्ष पुरानी है और बेशकीमती है.

उन्होंने कहा कि चोरी चार जनवरी को उस समय हुई, जब वहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारी 10 मिनट के लिए कहीं चला गया. डाबी ने बताया कि वैसे तो म्यूजियम में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन जहां प्रतिमा रखी थी, वो हिस्सा सीसीटीवी के कैमरे के कवरेज में नहीं आ रहा था.

बहोड़ापुर थाना प्रभारी वाई एस तोमर ने बताया कि प्रतिमा चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

No comments:

Post a Comment