33/11 के.व्ही.चकराना उपकेन्द्र आज से सक्रिय  - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 30, 2020

33/11 के.व्ही.चकराना उपकेन्द्र आज से सक्रिय 

33/11 के.व्ही.चकराना उपकेन्द्र आज से सक्रिय 

शिवपुरी | 30-जनवरी-2020

0

 

   

    शिवपुरी जिले के अंतर्गत नवीन 33/11 के.व्ही. चकराना उपकेन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त 33/11 के.व्ही.चकराना उपकेन्द्र 31 जनवरी 2020 से सक्रिय हो जाएगा। विद्युतीकरण के बाद लाईन में 33000 बोल्ट का करेंट प्रवाहित होगा। उक्त विद्युत लाईन से संबंधित ग्राम देदखुर्द, बछौरा, चकराना एवं समीपस्थ मझरे टोले इत्यादि ग्रामों के समीप स्थित निवासीगण सावधानी बरते।
    उपमहाप्रबंधक (एसटीसी) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि.मि.शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 के.व्ही.चकराना के समीप स्थित निवासीगण नवनिर्मित लाईन के नीचे खलियान, भूसा एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखे, नवनिर्मित लाईन के नीचे स्वयं का अथवा जानवरों का स्थाई एवं अस्थाई आवास न बनाए, नवनिर्मित लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नही छुए एवं लाईन से छेड़छाड़ न करें एवं नवनिर्मित लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधे तथा दूर रखें।

No comments:

Post a Comment