संस्कार न्यूज़ ,2 जनवरी 2020
शिवपुरी।3 जनवरी को मध्य्प्रदेश संस्क्रति परिषद व पंजाबी साहित्य अकादमी एवम गुरुद्वारा सिंघ सभा, शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 353वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर जाग्रति यात्रा व नाट्य प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें 2 जनवरी 2019 को गुरुद्वारा शिवपुरी से दोपहर 2 बजे नागरकीर्तन की प्रारम्भता होगी जो की मधवचौक होते हुए कोर्ट रोड,आर्यसमाज रोड, न्यू ब्लॉक होता हुआ लक्ष्मी निवास से माधवचौक से वापस गुरुद्वारे पहुंचेगा जिसमें पटियाला से आये गतका जत्थे द्वारा पंजाबी शस्त्र कला प्रदर्शन(गतका) का आयोजन किया जाएगा।वापस गुरुद्वारा साहिब आ कर रंगा रंग आतिशबाजी का भी आयोजन रखा गया है।
इसके बाद दिनांक 3 जनवरी को शाम 07:00 बजे से पटियाला से आये जत्थे द्वारा नाट्य प्रदर्शन व धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन इतिहास के बारे में संगत को बताएंगे जिसका स्थान गांधी पार्क में स्थित मानस भवन हॉल में किया जाएगा।समाप्ति के बाद लंगर की सेवा शिवपुरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से रखी गयी है।
आप सभी से निवेदन किया जाता है आप सब भी आये और साथ में अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों व सबको ले कर आये।
निवेदक-
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिवपुरी
No comments:
Post a Comment