राज्यपाल श्री लालजी टंडन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन में आयोजित सत्कार कार्यक्रम में सेना और पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 21, 2020

राज्यपाल श्री लालजी टंडन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन में आयोजित सत्कार कार्यक्रम में सेना और पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे

राज्यपाल श्री लालजी टंडन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राजभवन में आयोजित सत्कार कार्यक्रम में सेना और पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। राज्यपाल के सचिव श्री मनोहर दुबे ने बताया है कि प्रदेश में पहली बार शहीदों के परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित करने की परम्परा स्थापित की जा रही है।
   राज्यपाल के सचिव श्री दुबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 24 से 26 जनवरी तक राजभवन शाम 6 से रात 10 बजे तक आमजन के लिये खुला रहेगा। गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत झाँकियां राजभवन में प्रदर्शित की जाएंगी। इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। परम्परानुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
दिनांक-21/01/2020

No comments:

Post a Comment