कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को जिले की शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का क्रियावयन करने तथा विद्यार्थियो के लिए विशेष भोज का आयोजन करने के निर्देश दिये है। विशेष भोज में विद्यार्थियो को सब्जी-खीरा-पुरी अथवा सब्जी-पूरी-हलवा तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जावे। विशेष भोज के लिए जनसहयोग तथा जनभागीदारी लिया जाना भी श्रेयस्कर होगा । इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों को भी अतिथियों के रूप में आमांत्रित किया जाकार तिथि भोज संबंधी शासन निर्देशो का पालन अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिये। श्री बनोठ ने इस संबध में निर्देश दिये है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षा केंद्र के जन शिक्षा प्रभारियों, जन शिक्षक केंद्र अघ्यक्षो को यह उत्तरदायित्व भी सौपे की वे इस आयोजन के पूर्व प्रत्येक शालाओं में भोजन बनाने, भोजन करने के बर्तनो व पीने के पानी की व्यवस्था एवं स्थान की सफाई व स्वच्छता का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करे। साथ ही इस आयोजन की मॉनीटरिंग करते हुऐ की गई कार्यवाही से अवगत करावे। कलेक्टर श्री बनोठ ने जिले की शालाओं में विशेष भोज के आयोजन की मानीटरिंग एवं निरीक्षण के लिए अधिकारियों को विद्यालय आवंटित किये है। |
Friday, January 17, 2020

कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को जिले
Tags
# धार
Share This
About धार बयोरों चीफ
धार
Labels:
धार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment