ब्रेकिंग भोपाल : सफलता,25000 का इनामी कुख्यात डांडी उर्फ सुल्तान दबोचा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 16, 2020

ब्रेकिंग भोपाल : सफलता,25000 का इनामी कुख्यात डांडी उर्फ सुल्तान दबोचा


ब्रेकिंग : रामवीर सिंह कुशवाह (दाऊ) को मिली बड़ी 

संस्कार न्यूज़ , 17 जनवरी 2020



रामवीर सिंह कुशवाह (दाऊ) को मिली बड़ी सफलता,25000 का इनामी कुख्यात डांडी उर्फ सुल्तान दबोचा।

  • हत्या सहित कई मामलों में थी तलाश।
  • अन्तर्राजीय पारदी गैंग का कुख्यात सदस्य था सुल्तान।
  • राजस्थान पुलिस ने किया था 25000 हजार का इनाम घोषित।

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस का परचम लहराने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाले उपनिरीक्षक रामवीर सिंह “दाऊ” की कीर्ति पुस्तिका में एक और नया अध्याय जुड़ गया है।वर्ष 2018 में मानसरोवर जयपुर राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना के मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।15 सितम्बर 2018 को घर मे घुसकर हर्षित और पुष्पलता बिरासिया को बंधक बना लिया था एवं घर में लूटपाट की गई थी,जब पुष्प लता ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई थी।

उक्त घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी।थाना मानसरोवर पुलिस ने इस घटना को चुनोती के रूप में लेकर घटना के दो दिन बाद ही अन्तर्राजीय पारदी गैंग के सदस्य चन्ना उर्फ़ जोनी पुत्र राजू,शक्ति पुत्र हिम्मत,बादाम पुत्र माधु मोगिया निवासी सेवड़ा शिवपुरी,गुड्डी पत्नी बादाम निवासी सेबड़ा शिवपुरी,नन्दनी पुत्री बादाम सिंह निवासी सेवड़ा शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया था,उक्त घटना में मुख्य सरगना डांडी उर्फ सुल्तान लगभग डेढ़ साल से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें मुख्य भूमिका रामवीर सिंह कुशवाह ने निभाई और सफलता हांसिल की।


No comments:

Post a Comment