दिनांक-20/01/2020
कुक्शी तहसील के चिजबा के सुन्दरसिंह पिता इन्दरसिंह की 25 सितम्बर 2019 को पानी में डुबने से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्शी श्री बी.एस. कलेश ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत की है। स्वीकृत राशि माता सनीबाई को दी जावेगी।
No comments:
Post a Comment