शिवपुरी आइकॉन फैशन शो मै भाग लेने का आज आखिरी मौका एंट्री पास होटल राज पैलेस से 23 तक ले सकते हैं - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 21, 2020

शिवपुरी आइकॉन फैशन शो मै भाग लेने का आज आखिरी मौका एंट्री पास होटल राज पैलेस से 23 तक ले सकते हैं

संस्कार न्यूज़ 21 जनवरी 2020


फैशन शो के एंट्री पास सभी स्पॉन्सर के साथ होटल राज पैलेस से 23 तक ले सकते हैं इसके बाद 24 जनवरी शुक्रवार को नक्षत्र गार्डन पर शाम 4:00 बजे से पहले एंट्री पास ले सकते हैं

शिवपुरी फैशन आइकॉन में प्रतिभागीयो को  ऑडिशन का आज आखरी मौका, फैशन शो के एंट्री पास सभी स्पॉन्सर के साथ होटल राज पैलेस से 23 तक ले सकते हैं। इसके बाद 24 जनवरी शुक्रबार को नक्षत्र गार्डन पर शाम 4 बजे से पहले एंट्री पास ले सकते हैं। फैशन शो में प्रतिभागियों के अलावा प्रोफेशन मॉडल का भी रैंप वॉक रहेगा। ग्रैंड फिनाले में शहर के मॉडल राहुल व्यास , मुस्कानभी विशेष परफॉर्मेंस करेगे। दर्शकों के लिए भोपाल की प्रसिद्ध सिंगर पूजा ठाकरे  की शानदार सिंगिंग परफॉर्मेंस  रहेगी।
आयोजन में  साड़ी पैलेस , वोमेन्स डोर, रूपशी ब्यूटी पार्लर, आपूर्ती स्टोर, सुमन बेकरी,आशीर्वाद ज्वेलर्स, आई स्टोर मोबाइल, शर्मा एंटर प्राइज़(DBF),जय ऑप्टिकल, कैरियर ग्लो, ब्राइट गिफ्ट गेलरी, देहली डोसा एंड चाट के साथ इवेंट पार्टनर वरुण साउंड लाइट एंड डिजिटल स्टूडियो , नक्षत्र गार्डन , होटल राज पैलेस, होटल थाट वाट का विशेष सहयोग रहा है।

No comments:

Post a Comment