पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 22 जनवरी को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में इन्टरनेशनल टूरिज्म फेयर ''''फितूर'''' (FITUR) में शामिल होंगे - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, January 21, 2020

पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 22 जनवरी को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में इन्टरनेशनल टूरिज्म फेयर ''''फितूर'''' (FITUR) में शामिल होंगे

पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल 22 जनवरी को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में इन्टरनेशनल टूरिज्म फेयर ''''फितूर'''' (FITUR) में शामिल होंगे। इसके बाद श्री बघेल 26 जनवरी को जर्मनी के फ़्रैकफर्ट और 28 जनवरी को म्यूनिक में आयोजित एम.पी. टूरिज्म रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो में मध्यप्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने और विदेशी पर्यटकों को आकर्शित करने के प्रयास किये जाएंगे। मंत्री श्री बघेल एक फरवरी को इंदौर लौटेंगे।
 
दिनांक-21/01/2020

No comments:

Post a Comment