इंडियन ऑयल के मैनेजर रोहित ने ही पत्नी और 21 महीने के उसके बच्चे की हत्या करवाई थी - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 10, 2020

इंडियन ऑयल के मैनेजर रोहित ने ही पत्नी और 21 महीने के उसके बच्चे की हत्या करवाई थी


January 10, 2020 

संस्कार न्यूज़ , पवन भार्गव

 

जयपुर / शहर में 3 दिन पहले मंगलवार को हुई मां-बेटे की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सीनियर मैनेजर रोहित तिवारी ने ही अपनी पत्नी श्वेता और 21 महीने के बेटे श्रीयम की हत्या करवाई थी। पति-पत्नी के बीच टकराव इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि रोहित ने अपने एक परिचित के साले को पैसों का लालच देकर वारदात करवाई। हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगवा किए बच्चे का शव बुधवार को यूनिक टॉवर सोसाइटी के पीछे जंगल में मिला था। इसके बाद भी आरोपी श्वेता के मोबाइल से 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए रोहित को मैसेज भेज रहा था। इस आधार पर पुलिस को मैनेजर पति के साजिश में शामिल होने का शक हुआ। रोहित से तीन दिन पूछताछ और साइबर सेल से मिली जानकारी के बाद ही पुलिस हत्यारे तक पहुंची।

परिचित से करवाई थी हत्या

सूत्रों के मुताबिक, रोहित ने अपने परिचित के साले सौरभ उर्फ राजसिंह से श्वेता और श्रीयम की हत्या करवाई थी। सौरभ भरतपुर का रहने वाला है और रोहित ने हत्या के एवज में उसे पैसों का लालच दिया था। जयपुर से पहले रोहित तिवारी की उदयपुर में पोस्टिंग थी। वहीं पर हरि नाम के व्यक्ति से रोहित की पहचान हुई थी। सौरभ, हरि का साला था। हरि ने ही रोहित की मुलाकात सौरभ से करवाई थी।

जयपुर में भी रोहित-सौरभ की मुलाकात हुई

इसके बाद रोहित का जयपुर में ट्रांसफर हो गया। सौरभ भी जयपुर में ही काम करता था। रोहित का पत्नी से मनमुटाव बढ़ता जा रहा था। श्वेता के पिता ने भी पुलिस को बताया था कि 5 जनवरी को दोनों (श्वेता-रोहित) के बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान रोहित ने पत्नी को मारने की धमकी दी थी। रोहित ने डबल मर्डर की साजिश रची और लालच देकर सौरभ को इसमें मोहरा बनाया।

शुरुआत से ही संदेह के घेरे में था रोहित

पुलिस को शुरुआत से ही रोहित पर साजिश रचने का संदेह था। लेकिन हत्या की वारदात के वक्त उसकी लोकेशन जयपुर एयरपोर्ट स्थित आईओसीएल ऑफिस में ही आ रही थी। पत्नी की हत्या और बेटे के अगवा होने की सूचना मिलने के बाद ही रोहित फ्लैट पर पहुंचा था। लेकिन बुधवार दोपहर को श्रीयम का शव मिलने के बाद भी रोहित के मोबाइल फोन पर फिरौती के लिए मैसेज आना पुलिस को चौंकाने वाली बात लगी।

सांगानेर से फोन खरीदकर श्वेता के मोबाइल की सिम डाली थी

ऐसे में पुलिस का संदेह गहरा गया कि इस डबल मर्डर में रोहित के अलावा कोई और अन्य व्यक्ति भी शामिल है, जो कि परिचित है। बच्चे का शव मिलने के बाद यह भी साफ हो गया कि हत्यारे ने वारदात के बाद सांगानेर में एक दुकान से सस्ता मोबाइल खरीदा। अपहरण और फिरौती का मामला दिखाने के लिए नए मोबाइल में श्वेता के मोबाइल की सिम लगाकर प्लान के तहत रोहित को फिरौती वसूलने के लिए मैसेज किए। पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह था कि किसी अनजान व्यक्ति के पास रोहित का मोबाइल नंबर कैसे पहुंचा? और क्या वह पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण और फिरौती के मैसेज कर रहा है !

No comments:

Post a Comment