बोर्ड पैटर्न पर होगी सत्र 2019-2020 की कक्षा 5वीं एवं 8वीं परीक्षायें |
- |
सागर | 10-जनवरी-2020 |
राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जो वर्ष 2019-2020 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन एवं म.प्र. शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन दिनांक 02.03.2019 के अनुक्रम में जारी किये गये है। उक्त निर्देशानुसार वर्ष के अंत में नियमित परीक्षा होगी आरटीई एक्ट में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में डिटेंशन पॉलिसी लागू होगी। यह व्यवस्था शासकीय,अनुदान प्राप्त अशास. विद्यालयों तथा मदरसा एवं संस्कृतबोर्ड की परीक्षाओं में लागू होगी। शिक्षा के प्रति गंभीरता बढ़ाने के उद्देश्य से यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न में (बोर्ड परीक्षा नहीं) आयोजित की जायेगी। विषयवार प्रश्नपत्र निर्धारित पाठ्यक्रम/लर्निग आउटकम्स ब्लू प्रिन्ट आधारित राज्य शिक्षा केन्द्र स्तर से तैयार कर जिले को प्रदाय किए जायेंगे। अशासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाये अपने स्तर पर प्रश्न पत्र पर तैयार करवाकर परीक्षाओं का आयोजन करेंगी। लेकिन परीक्षा परिणाम की घोषणा संकुल प्राचार्य के अनुमोदन उपरांत की जायेगी। मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। कक्षा 5वीं एवं 8वीं में प्रत्येक विषय का पूर्णांक 100 अंक होगा जिसमें 90 अंक का लिखित प्रश्न पत्र एवं 10 अंक की मौखिक परीक्षा होगी। मौखिक परीक्षायें परीक्षा केन्द्र पर आयोजित की जायेंगी। वार्षिक परीक्षा में लिखित एवं मौखिक परीक्षा के अंक जोड़कर प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। मासिक मूल्यांकन, त्रैमासिक मूल्यांकन, प्रतिभा पर्व (अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़कर आंतरिक मूल्यांकन के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सहशैक्षिक व व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के विषयों को ग्रेड में अंकित किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा के दौरान सभी विषयों में परीक्षा में शामिल होने का एक अवसर प्रदान किया जावेगा। कक्षा 5वीं 8वीं वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रावीण्य सूची का प्रावधान नहीं होगा और न ही विषयों में पुर्नगणना का प्रावधान होगा। पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी यदि सभी विषयो में उत्तीर्ण नहीं हो पाये तो वह अनुत्तीर्ण माने जायेगे एवं पुनः उसी कक्षा में अध्ययन करेगे। |
Friday, January 10, 2020

Home
भोपाल
राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. भोपाल सत्र-2020 की कक्षा 5वीं एवं 8वीं परीक्षायें बोर्ड पैटर्न पर होगी
राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. भोपाल सत्र-2020 की कक्षा 5वीं एवं 8वीं परीक्षायें बोर्ड पैटर्न पर होगी
Tags
# भोपाल
Share This

About the Sanskar news
भोपाल
Labels:
भोपाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment