करेरा। खबर जिले के करैरा थाने से आ रही हैं कि करैरा नगर में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती घर में अकेली थी तभी उसका चाची का भाई घर आया और मौका पाकर उसका बलात्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार करैरा नगर में एक 20 वर्षीय युवती ने गुरुवार को करैरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि 26 दिसंबर की दोपहर मां काम पर और पिता बाहर गए थे। उसकी चाची का भाई कल्ली अहिरवार निवासी दतिया उसे अकेली पाकर घर में आ गया।