प्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने सोमवार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के तीसरे दिन 2 करोड़ 42 लाख 31 हजार रूपये से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, January 22, 2020

प्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने सोमवार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के तीसरे दिन 2 करोड़ 42 लाख 31 हजार रूपये से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया


     प्रदेश के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने सोमवार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के तीसरे दिन 2 करोड़ 42 लाख 31 हजार रूपये से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। श्री सिंघार ने ग्राम बड़कचछ में 5 लाख 94 हजार रूपये की लागत से बनने वाले खरंजे निर्माण का भूमिपूजन किया। श्री सिंघार ने टाण्डा में 1 करोड़ 13 लाख 86 हजार रूपये की लागत से बनने वाले पुलिस थाना भवन के निर्माण कार्य की आधारशील रखी। 
    श्री सिंघार ने ग्राम डोबनी, काठी, जाली, झाई तथा खनीअम्बा में उप स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशीला रखी। इन उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर 21.60-21.60 लाख रूपये की राशि खर्च होगी। श्री सिंघार ने ग्राम डोबनी में 7 लाख 45 हजार रूपये की लागत से बनने वाले खरंजे निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम चामझार में 7 लाख 6 हजार रूपये की लागत से बनने वाले खरंजे के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। श्री सिंघार ने ग्राम नरवाली में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया।  
    वन मंत्री श्री सिंघार ने टाण्डा में पुलिस थाने के भवन के निर्माण कार्य की आधारशीला रखते हुए ग्रामीणों से कहा कि टाण्डा क्षेत्र को पुलिस थाने भवन की बहुत बड़ी सौंगात मिली है। यह हम सब के लिए प्रशन्नता की बात हैं। श्री सिंघार ने आगे कहा कि यह जनता पर निर्भर करता हैं कि किस प्रकार समाज में सद्भावना बनाएं रखे। क्षेत्र में लोंगों को सुरक्षा प्रदान करने तथा शांति बनाएं रखने के लिए पुलिस थाने की नितांत आवश्यकता होती हैं। क्षेत्र के लोग तथा हम सब समाज को सही दिशा में ले जाएं और पुलिस का पूरा सहयोग करें। ग्रामीणजन अवैध गतिविधियों से दूर रहें ताकि पुलिस की जरूरत न पड़े। श्री सिंघार ने टाण्डा में पानी की समस्या के समाधान के लिए अम्बासोटी से पाईप लाईन को जल्दी से जल्दी चालू करवाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी को दिएं। श्री सिंघार ने कहा कि लोंगो को पीने का पानी मिले, यह मेरी पहली प्राथमिकता हैं।
    श्री सिंघार ने जय किसान ऋण माफी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीब किसानों के लिए कर्ज माफी एक वरदान हैं। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाऐ। श्री सिंघार ने ग्राम काठी, जाली, झाई, खनीअम्बा तथा डाबनी के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण की आधारशीला रखते हुए कहा कि इन स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। पहले ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाहर जाना पड़ता था। इन स्वास्थ्य केन्द्रों के बन जाने के बाद ग्रामीणों को ईलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमारा प्रयास हैं कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो। श्री सिंघार ग्राम झिरपन्या में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री सिंघार ने ग्रामीणों से कहा कि जिन ग्रामीणों को वन भूमि के पट्टे नहीं मिले हैं वे अपने कागज जमा करें, ताकि उन्हें भी वन भूमि के पट्टे मिल सके। जिन ग्रामों और फलियों को डीपी की आवश्यकता है, वे अपने खाते की नकल मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में जमा करवा दे। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल अच्छी होंगी तो ही किसान सक्षम होंगे और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करा सकेंगे। 
    पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने टाण्डा तथा नरवाली में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टाण्डा में एक आधुनिक पुलिस थाना होंगा और यह सभी सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से लेस रहेंगा। श्री सिंह ने वन मंत्री श्री सिंघार के प्रयासों से बाग और टाण्डा को यह सौगात मिली हैं। इनके प्रयासों से इन स्थानों पर एक बेहतर पुलिस की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेंगी। इन थानों में जो भी व्यक्ति आता हैं, हमारा पहला काम उनकी मदद करना रहेंगी। पुलिस का काम कठिन होता है, क्योकि पुलिस का प्रयास हमेशा रहता है कि जनता की मदद करना। श्री सिंह ने जनता से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे। 
   इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री पदमसिंह मण्डलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री बी.एस. कलेष, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोहर बारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. सरल व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोहर बारिया ने आभार व्यक्त किया। दिनांक-22/01/2020

No comments:

Post a Comment