संस्कार न्यूज़ , 20 जनवरी 2020
नितेश यादव संवाददाता
कोलारस-बदरवास - बदरवास थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत मांगरोल मे 18 जनवरी को बीती रात्रि परिवर्तित नाम रोशनी उम्र 17 साल घर में सब लोगों के साथ खाना खाने के बाद रात मे सोने चली गई। जब रात में उसकी मां की नींद खुली तो देखा रोशनी घर मे नहीं है। आस पास चारों तरफ देखा नहीं मिली रिश्तेदारों मे पूछताछ भी की लेकिन पता नहीं चला इसके बाद परिजनों ने बदरवास थाने आकर रोशनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । जनकारी के अनुसार युवती के परिजनों का कहना है। कि हल्के पाल ग्राम कुंडाई पर उनका सक है। जब रोशनी अपने जीजा के यहां लुकवासा रहती थी। तब हल्के पाल अक्सर वहां आता जाता रहता था। पुलिस ने फरयादी परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोलारस-बदरवास - बदरवास थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत मांगरोल मे 18 जनवरी को बीती रात्रि परिवर्तित नाम रोशनी उम्र 17 साल घर में सब लोगों के साथ खाना खाने के बाद रात मे सोने चली गई। जब रात में उसकी मां की नींद खुली तो देखा रोशनी घर मे नहीं है। आस पास चारों तरफ देखा नहीं मिली रिश्तेदारों मे पूछताछ भी की लेकिन पता नहीं चला इसके बाद परिजनों ने बदरवास थाने आकर रोशनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । जनकारी के अनुसार युवती के परिजनों का कहना है। कि हल्के पाल ग्राम कुंडाई पर उनका सक है। जब रोशनी अपने जीजा के यहां लुकवासा रहती थी। तब हल्के पाल अक्सर वहां आता जाता रहता था। पुलिस ने फरयादी परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सभी प्रकार की प्राइवेट जॉब
ReplyDeleteAll Microfinance, NBFC ,Small Finance Bank or private bank ke Interview CV/vacancy k liye click kare https://selectnokri.blogspot.com