इन्द्रजीत की गिरफ्तारी पर 05 हजार का इनाम घोषित - The Sanskar News

Breaking

Saturday, January 4, 2020

इन्द्रजीत की गिरफ्तारी पर 05 हजार का इनाम घोषित

इन्द्रजीत की गिरफ्तारी पर 05 हजार का इनाम घोषित 

राजगढ़ | 04-जनवरी-2020
    पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बडी़ करने के अपराध में बाधित आरोपी आरक्षक 793 इन्द्रजित सिंह पिता टीकाराम सिंह श्रीवास उम्र 25 साल निवासी कृपेकापुरा थाना गोरमी जिला भिंड को गिरफ्तार कराने हेतु रूपये 5,000 का इनाम घोषित किया गया है।
    उद्घोषणा के अनुसार पुलिस रेगुलेशन की कंडिका 80 ए के अंतर्गत जो कोई व्यक्ति/अधिकारी/कर्मचारी फरार आरोपी आरक्षक 793 इन्द्रजित सिंह पिता टीकाराम सिंह श्रीवास उम्र 25 साल निवासी कृपेकापुरा थाना गोरमी जिला भिंड को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके, उसको नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक राजगढ का निर्णय अंतिम होगा। 

No comments:

Post a Comment