02 वाहन बिना पंजीयन जप्त 65 हजार टैक्स एवं 35 हजार पेनाल्टी वसूल - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 10, 2020

02 वाहन बिना पंजीयन जप्त 65 हजार टैक्स एवं 35 हजार पेनाल्टी वसूल

ओव्हरलोड, अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की कार्यवाही- आरटीओ 
02 वाहन बिना पंजीयन जप्त 65 हजार टैक्स एवं 35 हजार पेनाल्टी वसूल 
सागर | 10-जनवरी-2020
   क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि परिवहन निरीक्षण श्री अश्विनी खरे एवं प्रवर्तन अमले के गुरूवार को संयुक्त रूप से बिना पंजीयन, ओव्हरलोड, अवैध संचालित एवं टैक्स बकाया वाहनों पर कार्यवाही की गई। यह चैकिंग बम्होरी तिराहा, प्रायवेट बस स्टेण्ड एवं शहरी क्षेत्र में गई।
    चैकिंग के दौरान 02 वाहनों पर मोटरयानकर (टैक्स) बकाया होने से रू. 65000 एवं 07 वाहनों में कमियां पाये जाने से उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर रू. 35000/- मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् शमन शुल्क वसूल किया गया। 
    साथ ही 02 एलजीव्ही वाहन बिना पंजीयन के संचालित पाये गये उन्हें जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। 
    क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग की कार्यवाही में विशेष रूप से बकाया टैक्स, ओव्हर लोडिंग, वाहन चालक एवं परिचालक से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण, फिटनेस, परमिट, स्पीड गवर्नर, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण जांच दल द्वारा किया गया।  
    साथ ही समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों यथा बीमा, फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन चालक का हैव्ही ड्रायविंग लायसेंस, टैक्स प्रमाण पत्र, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग, यात्रियों एवं छात्र/छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्री वाहन/मालयान/स्कूल बसों की चैकिंग निरंतर जारी रहेगी।       

No comments:

Post a Comment