SSC ने राजस्थान में पटवारी के पदों पर निकाली 4207 भर्तियां, 20 हज़ार तक सैलरी पाने का है मौका - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 24, 2019

SSC ने राजस्थान में पटवारी के पदों पर निकाली 4207 भर्तियां, 20 हज़ार तक सैलरी पाने का है मौका

SSC ने राजस्थान में पटवारी के पदों पर निकाली 4207 भर्तियां, 20 हज़ार तक सैलरी पाने का है मौका

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी पाने का चाव ही अलग होता है. नौकरी तलाशने वाला कोई भी युवा यह मौका छोड़ना नहीं चाहता. तो अगर आप भी ऐसे मौके की तलाश में हैं तो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आपके लिये एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. यहां चार हजार से ऊपर वैकेंसीज निकली हैं.  याद रहे कि इनके लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. चयन के लिये परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी. लिखित परीक्षा पहले चरण की परीक्षा है. इसमें चयनित होने के बाद साक्षात्कार के लिये बुलाया जाएगा. इसके बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा. पटवारी पदों के लिये होने वाली इस परीक्षा के लिये आवेदन शुरू हो चुके हैं. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लीकेशन भर सकते हैं.

आयु सीमा
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गयी है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. इससे कम या ज्यादा उम्र के कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर सकते. उम्मीदवारों की जानकारी के लिये बता दें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2020 के अनुसार की जाएगी. अगर आपका चयन होता है तो न्यूनतम वेतन के रूप में आपको महीने के 20,800 रुपये दिये जाएंगे.

आवेदन शुल्क 

अप्लीकेशन भरने के लिये आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य श्रेणी और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग को 450 रुपये आवेदन करने के लिये देने हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये यह शुल्क 350 रुपये है . एससी, एसटी, पीएच और गरीबी रेखा से नीचे जो उम्मीदवार आते हैं उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. अगर आवेदन करने की आखिरी तारीख के विषय में बात की जाये तो वह 19 फरवरी 2020 है. इसके पहले आवेदन कर दें.

शैक्षणिक योग्यता 

पटवारी पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की हो. इसके साथ ही उसे कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है. इसके लिये आवेदक के पास कंप्यूटर की पढ़ाई से संबंधित डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहि

No comments:

Post a Comment