बड़ी खबर --: शहर में भू माफिया के बीच मिर्ची की धूम (खौफ) बड़ी मछलियों पर कब होगी कार्रवाई - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, December 24, 2019

बड़ी खबर --: शहर में भू माफिया के बीच मिर्ची की धूम (खौफ) बड़ी मछलियों पर कब होगी कार्रवाई

 25 दिसंबर 2019 संस्कार न्यूज़


                          पवन भार्गव


शिवपुरी-: (भैया जी ) मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के भू माफिया के खिलाफ सख्त रवैये की गूंज कही न कही शिवपुरी में भी दिखाई देने लगी है , शिवपुरी में भी एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया और अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।

इस तरह की कार्यवाही के लिए जिला प्रशांशन को हार्दिक बधाई लेकिन क्या ये कार्यवाही के साथ साथ सालो से लटके हुए नालो के अतिक्रमण , शहर के मध्य स्थित तमाम बड़े अतिक्रमण जिनको हटाया जाना अति आवश्यक है उनको अब प्रशासन का हटाएगा यह देखने वाली बात होगी वही गौर किया जाए तो शिवपुरी के मध्य से फोर लाइन रोड का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है एवं जिसके लिए स्थित तमाम बड़े अतिक्रमण जिन को हटाया जाना अति आवश्यक है को कब हटाया जाता है , की ये कार्यवाही भी सिर्फ एक बार होकर रह जाएगी ।

मिर्ची कनेक्शन 
इस पूरे प्रकरण में एक मिर्ची दलाल का नाम सामने आ रहा है जो साहब की दलाली के लिए भी प्रसिद्ध है । सूत्रों की माने तो इस मिर्ची ने पूरे प्रकरण को निबटाने के लिए पूरे पांच पेटी की डिमांड की थी जबकि पार्टी ने पूरे पेपर सही होने की बात कही फिर भी ज्यादा दवाब बनाने पर मिर्ची से 1 पेटी की हामी भर दी , मिर्ची ने नाक सिकोड़ ली , फिर हुआ शिकायतों का दौर फिर पूरे मामले में साहब की शिकायत बड़े साहब से हुई तो साहब को गुस्सा आ गया और आनन फानन में हुआ तोड़ फोड़ का निर्णय ।बाकी आप सबके सामने है । आगे मिर्ची कांड में कई बड़े खुलासे होंगे जिसने किस तरीके से होते है भू माफियाओ के काम , कैसे होती है बड़ी बड़ी डील , कौन लाता है मुर्गा , कैसे कटता है मुर्गा , मिर्ची कांड के कई बड़े खुलासे पढ़ने के लिए पढ़ते रहे www.fastsamachar.com


जनता मांगे जवाब प्रशासन से .......

जो  साहब के दुलारे हैं उन पर कब होगी कार्रवाई जो हमेशा साहब की उंगली पकड़कर चलते हैं

1 -: क्या अवैध कालोनियों का नंगा नाच जारी रहेगा ?
2 -: शहर में लगभग 200 के आसपास अवैध कॉलोनी जो कट चुकी है या प्रशासन की नाक के नीचे कट रही है क्या होगा उनका ?
3 -: क्या मिलेगी उन कॉलोनाइजरों को सज़ा जिन्होंने बिना किसी परमिशन के काट डाली दर्जनों कालोनियों ?

4 -: क्या ऐसे ही भोली भाली जनता मिर्ची जैसे दलालो से लुटेगी या होगा कोई इलाज ?

5 -: क्या NGT के उन आदेशो का पालन होगा जिसमे नालो से हटाया जाना था  पूरा अतिक्रमण महावीर नगर , गुरुद्वारा , झांसी तिराहा ,आदर्श नगर आदि में भारी अतिक्रमण है जिसमे नोटिस तो बाटे मगर तोड़ने का डर दिख कर फिर मिर्ची ठेकेदार करेगा वसूली या होगी कार्यवाही ?

जारी रहेगा मिर्ची कांड ...........2

No comments:

Post a Comment